हैप्पी बर्थ डे टू यू सांवरे कृष्णा भजन

हैप्पी बर्थ डे टू यू सांवरे कृष्णा भजन

 
Happy Birthday To You Sanware Khatu Shyam Ji Bhajan by Gyaras Bhajan

केक कहीं बंटता,
मिठाई कहीं बँटती,
केक कहीं बंटता,
मिठाई कहीं बँटती,
खाटू में छाई,
ऐसी मस्ती,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, सांवरे,
आई लव यूँ, श्याम,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
श्याम।

मंडप सजा है तेरा,
आज गुब्बारों से,
मंदिर सजा है तेरा,
फूलों के हारों से,
इत्र की रिमझिम,
फुंहार है पड़ती,
इत्र की रिमझिम,
फुंहार है पड़ती,
खाटू में छाई,
ऐसी मस्ती,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, सांवरे,
आई लव यूँ, श्याम,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
श्याम।

श्याम प्रेमियों से,
गुलजार हुई गलियां,
दर पे तुम्हारे सब,
लूट रहे मस्तियाँ,
कृपा तुम्हारी श्याम,
खूब बरसती,
कृपा तुम्हारी श्याम,
खूब बरसती,
खाटू में छाई,
ऐसी मस्ती,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, सांवरे,
आई लव यूँ, श्याम,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
श्याम।

भोग लगाते केक,
सांवरे को सारे,
खाए केक साँवरा भी,
लेके चटकारे,
गिन्नी और कुंदन की,
नज़रे ना हटती,
खाटू में छाई,
ऐसी मस्ती,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, सांवरे,
आई लव यूँ, श्याम,
हैप्पी बर्थ डे टू यू,
श्याम।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Happy Birthday To You Sanwre I Love You | Shyam Birthday Song Ginny Kaur | Dance Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Kek Kahin Bantata,
Mithai Kahin Bantati,
Kek Kahin Bantata,
Mithai Kahin Bantati,
Khatu Mein Chhai,
Aisi Masti,
Haippi Barth De Tu Yu,
Haippi Barth De Tu Yu, Sanvare,
ai Lav Yun, Shyam,
Haippi Barth De Tu Yu,
Shyam.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post