बरसाना प्यारा बड़ा याद आए Barsana Pyara Bada Yaad Aaye
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
क़ृपा कर किशोरी जी,
कृपा कर किशोरी जी, ज़ल्दी बुलाएं,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
मैं आती रही हूँ मैं आती रहूँगी,
बहाती हूँ आँसू बहाती रहूँगी,
जब तक किशोरी जी,
जब तक किशोरी जी, सामने ना आये,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
एक पल भी भाव ना बिसरें, हे श्यामा प्यारी,
ना गहवर ना प्रेम सरोवर, ना छूटे अटारी,
भले रोते रोते ही,
भले रोते रोते ही, प्राण छूट जाएँ,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आएं,
आप की छवि के आगे, वो आँसूं बहाना ,
नए नए भाव किशोरी, आप को सुनाना,
याद जब भी आए मोसे,
याद जब भी आए मोसें, रहा नहीं जाएँ,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
बाँह मेरी थामे रखना, हो ना जग हाँसी,
प्रीत मेरी झूठी मैं भी, झूठी "हरिदासी",
आप तो दयालु हो,
आप तो दयालु हो, छोड़ के ना जाए,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए.
बरसाना प्यारा बड़ा याद आये,
कृपा कर किशोरी जी,
कृपा कर किशोरी जी, जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आएं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बरसाना प्यारा बड़ा याद आये || Superhit Krishna Bhajan || Shree Haridasi Happy Sharma || Saawariya
Albume Name: Barsana Yaad Aaye
Song Name: बरसाना प्यारा बड़ा याद आये
Singer Name: Shree Haridasi Happy Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं