बरसाना प्यारा बड़ा याद आए लिरिक्स Barsana Pyara Bada Yaad Aaye Lyrics
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए लिरिक्स Barsana Pyara Bada Yaad Aaye Lyrics
दया कर किशोरी जी, जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आए,
दया कर किशोरी जी, जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आए,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आएं,
कृपा कर किशोरी जी,
दया कर किशोरी जी
जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
आप की छवि के आगे, वो आंसू बहाना ,
नए नए भाव किशोरी, आप को सुनाना,
याद जब भी आए मोसे, याद जब भी आएं मोसे,
रहा नहीं जाए,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
बिना बृज की गलियों के,
क्या जी कर करुँगी,
वहीँ पर जिऊंगी श्यामा, वहीँ पर मरूंगी,
तुम्ही में समाऊँगी,
ये सपने सजाये,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आये,
सखी री बरसाने आज लाडली प्यार लुटाती है,
सखी री बरसाने ऱोज लाडली प्यार लुटाती है,
गुणों की बात मत बूझो, अवगुणों पर रीझ जाती है,
ना जाने क्या भरा जादू, मेरे श्यामा की नैन कमलों में,
निहारी कोर करुना की कोर झोलिया भर जाती है,
बिराजे ऊँची, बिराजे ऊँची अटारी पर,
खोल करुणा की पिटारी को,
जिन्हें दुनिया ठुकराती है,
ये सीने से लगाती है,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
बरसाने की ऊँची अटारी तिहारी,
साँची कहूँ मोहे लगे प्यारी,
इक झलक जिसने भी देख ली आपकी,
वो ही पागल हुआ और दीवाना बना,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
मैं आती रही हूँ, मैं आती रहूंगी,
बहाती हूँ आंसू बहाती रहूंगी,
जब तक किशोरी जी सामने ना आये,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आए,
दया कर किशोरी जी, जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आए,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आएं,
कृपा कर किशोरी जी,
दया कर किशोरी जी
जल्दी बुलाये,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
आप की छवि के आगे, वो आंसू बहाना ,
नए नए भाव किशोरी, आप को सुनाना,
याद जब भी आए मोसे, याद जब भी आएं मोसे,
रहा नहीं जाए,
बरसाना प्यारा बड़ा याद आए,
बिना बृज की गलियों के,
क्या जी कर करुँगी,
वहीँ पर जिऊंगी श्यामा, वहीँ पर मरूंगी,
तुम्ही में समाऊँगी,
ये सपने सजाये,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
बरसाना प्यारा, बड़ा याद आये,
सखी री बरसाने आज लाडली प्यार लुटाती है,
सखी री बरसाने ऱोज लाडली प्यार लुटाती है,
गुणों की बात मत बूझो, अवगुणों पर रीझ जाती है,
ना जाने क्या भरा जादू, मेरे श्यामा की नैन कमलों में,
निहारी कोर करुना की कोर झोलिया भर जाती है,
बिराजे ऊँची, बिराजे ऊँची अटारी पर,
खोल करुणा की पिटारी को,
जिन्हें दुनिया ठुकराती है,
ये सीने से लगाती है,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
बरसाने की ऊँची अटारी तिहारी,
साँची कहूँ मोहे लगे प्यारी,
इक झलक जिसने भी देख ली आपकी,
वो ही पागल हुआ और दीवाना बना,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
मैं आती रही हूँ, मैं आती रहूंगी,
बहाती हूँ आंसू बहाती रहूंगी,
जब तक किशोरी जी सामने ना आये,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आए,
बरसाना प्यारा बड़ा, याद आयें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- नगाड़ा जोर से बजाने में तो नृत्य करने आई लिरिक्स Nagada Jor Se Bajane Me To Nrity Karne Aayi Lyrics
- मैं राम भजु गुरु को ना बिसारूँ लिरिक्स Main Ram Bhaju Guru Ko Na Bisaru Lyrics
- मेरो मन लग्यो बरसाने में जहाँ विराजे राधा रानी लिरिक्स Mero Man Laagyo Barsane Lyrics
- तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू इक नगीना है भजन लिरिक्स Teri Galiyo Ka Aashiq Hu Lyrics
- हम बरसाने वाले हैं लिरिक्स Hum Barsane Wale Hain Lyrics poonam Didi
- बुला लो वृन्दावन गिरधारी लिरिक्स हिंदी Bula Lo Vrindavan Girdhari Lyrics Poonam Didi