छीन लिया मेरा भोला सा मन लिरिक्स Cheen Liya Mera Bhola Sa Man Lyrics

छीन लिया मेरा भोला सा मन लिरिक्स Cheen Liya Mera Bhola Sa Man Lyrics

 
छीन लिया मेरा भोला सा मन लिरिक्स Cheen Liya Mera Bhola Sa Man Lyrics

छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारों राधा रमण,
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमन,

गोकुल का ग्वाला, ब्रज का बसैयाँ,
सखियों का मोहन, माँ का कन्हैयाँ,
भक्तों का जीवन, निर्धन का धन,
गोकुल का ग्वाला.....
राधा रमण, प्यारो राधा रमण
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमण,

यमुना (जमुना ) के जल में वही श्याम खेले,
लहरों में उछले और मारे घनेरे,
बिछुड़न कभी होवे मोहन मिलन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमण,
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण प्यारो राधा रमण

जा कर के देखा मंदिर के अंदर,
बैठा वहीँ बाबा वो श्याम सुन्दर,
कुंडल वरन और तिरछी चलन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमण
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमण,
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारों राधा रमण,
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधा रमण, प्यारो राधा रमन,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
भजन : छीन लिया मेरा भोला सा मन राधारमण प्यारो, गायक : अलका गोयल

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. भजन की लाइनों के बीच में विज्ञापन न दिखाएं समस्या होती है पढ़ने में।