मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री भजन

मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री कछु भजन

मेरे बाँके बिहारी के नैना सखी री, कछु जादू सो कर गए री,
मेरे कुञ्ज बिहारी के नैनां सखी री कछु जादु सो कर गए री,
जादू सो कर गए, टोना सो कर गए,
मेरे बांके बिहारी के नैना सख़ी री,
कछु (कुछ ) जादू सो कर गए री,
राधा रसिक बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सो कर गए री,

जाने कैसों कर गयो जादू, कर गयो जादू, हाँ कर गयो जादू,
मेरा दिल मेरे रह्यों ना काबू रहो,  ना काबू, हाँ रह्यों ना काबू
दिन बीते कटे नहीं रैना, सखी री कछु जादू सो कर गए री,
मेरे बाँके बिहारी के नैना, सखी री, कछु जादू सो कर गए री,

लुट गई देख छवि तेरी प्यारीं, छवि तेरी प्यारी, छवि तेरी प्यारी,
जादुगर ऐसो बांके बिहारी, बांके बिहारी प्यारो, बांके बिहारी,
वो चलाये रहो तिरछे सैना, सखी री, कछु जादू सो कर गए री,
मेरे बाँके बिहारी के नैना, सखी री, कछु जादू सो कर गए री,

मोटी मोटी अँखियाँ बड़ी कजरारी, बड़ी कजरारी बड़ी कजरारी,
गोल कपोलन के लट घुंघराली, लट घुंघराली रे लट घुंघराली,
ऐसो सुन्दर श्याम सलोना सखी री, कछु जादू सो कर गए री,
मेरे बाँके बिहारी के नैना, सखी री, कछु जादू सो कर गए री,

नैना बिहारी जी के रस के प्याले, रस के प्याले,रस के प्याले,
चित्र विचित्र पागल कर डारे, पागल कर डारे पागल कर डारे,
देखे बिन चैन पड़े ना सखी री, कछु जादू सो कर गए री,
मेरे बाँके बिहारी के नैना, सखी री, कछु जादू सो कर गए री,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song : Mere Banke Bihari Ke Naina
Album : Bhiksha Radha Naam Ki
Singer : Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music : Bijender Singh Chauhan

Song :  Mere Banke Bihari Ke Naina
Album : Bhiksha Radha Naam Ki
Singer : Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music : Bijender Singh Chauhan

Next Post Previous Post