दर्दों के सहते सहते मोहन तुम्हें है पाया
दर्दों के सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
जब जब दुखों ने घेरा, तेरा नाम गुनगुनाया,
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
जग से जो मैंने माँगा मिलता नहीं सहारा,
जुठें हैं सारे नाते कोई नहीं हमारा,
तेरे दर पे जबसे आया दिल ने सुकून पाया,
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
माना की मैं पतित हूँ, लाखों ग़ुनाह किये हैं,
अनजाने में ओ बाबा क्या क्या करम किए हैं,
सब भूल कर ओ बाबा तुमने गले लगाया,
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
जीवन दिया तुम्हीं ने तुमने इसे सँवारा,
अपने भगत को बाबा तुमने दिया सहारा,
मैं तो चला था थोड़ा तुमने कदम बढ़ाया,
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
अब आरज़ू यही है मुझको ना तुम भुलाना
जितना भी हो ये जीवन तुम साथ चलते जाना,
"भानू" पे है येऐहसान प्रेमी हमरे बनाया
दर्दों के सहते सहते मोहन तुम्हे है पाया
जग जब दुखों ने घेरा तेरा नाम गुनगुनाया
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
जग से जो मैंने माँगा मिलता नहीं सहारा
झूठे हैं सारे नाते कोई नहीं हमारा
तेरे दर पे जबसे आया दिल ने सुकून पाया
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
माना की मैं पतित हूँ लाखों गुनाह किये हैं
अनजाने में ओ बाबा क्या क्या करम किये हैं
सब भूल कर ओ बाबा तुमने गले लगाया
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
जीवन दिया तुम्ही ने तुमने इसे सँवारा,
अपने भगत को बाबा तुमने दिया सहारा
मैं तो चला था थोड़ा तुमने कदम बढ़ाया
दरदों को सहते सहते, मोहन तुम्हें है पाया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mohan Tumhe Paya
Singer & Writer : Aakash Bhanu-7838331234
Music: Sahani Brothers
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं