मेरे साँवरे की ये दया का असर है लिरिक्स Mere Sanvare Ki Ye Daya Ka Asar Hai Lyrics
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
जहाँ देखता हूँ ये आता नज़र है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
नज़र मथुरा काशी मेरी बन गयी है,
नज़र में छवि श्याम की बस गई है,
कभी घूमूँ गोकुल कभी वृन्दावन में,
हज़ारों नज़ारें मेरे आज मन में,
मेरा मन मुझी से यूँ हुआ बेखबर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
कभी मटकियों से वो माखन चुराना,
कभी कुंज गलियों में रास रचना,
वो छूप छुप के राधे रानी का आना,
बताऊँ क्या मंज़र हसीं है सुहाना,
बगल राधे रानी और बंसी अधर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
मुझे मिल गया है कृष्ण मुरारी,
नज़र से नज़र की हुई बात सारी,
बसी मन के अंदर हसीं श्याम सूरत,
नहीं है किसी की मुझे अब ज़रूरत,
हुआ धन्य शर्मा जो करी ये महर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
जहाँ देखता हूँ ये आता नज़र है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
नज़र मथुरा काशी मेरी बन गयी है,
नज़र में छवि श्याम की बस गई है,
कभी घूमूँ गोकुल कभी वृन्दावन में,
हज़ारों नज़ारें मेरे आज मन में,
मेरा मन मुझी से यूँ हुआ बेखबर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
कभी मटकियों से वो माखन चुराना,
कभी कुंज गलियों में रास रचना,
वो छूप छुप के राधे रानी का आना,
बताऊँ क्या मंज़र हसीं है सुहाना,
बगल राधे रानी और बंसी अधर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
मुझे मिल गया है कृष्ण मुरारी,
नज़र से नज़र की हुई बात सारी,
बसी मन के अंदर हसीं श्याम सूरत,
नहीं है किसी की मुझे अब ज़रूरत,
हुआ धन्य शर्मा जो करी ये महर है,
मेरे साँवरे की ये दया का असर है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mere Sanwre Ki Daya Ka Asar Hai
Singer: Prashant Suryavanshi
Music: Vinay Kapoor - Suraj Singh
Lyricist: Anil Sharma
Singer: Prashant Suryavanshi
Music: Vinay Kapoor - Suraj Singh
Lyricist: Anil Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं