दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार भजन
दे चरणों का ध्यान साँवरे रख ले सेवादार,
तेरे भवन पे करूँ चाकरी, सुन ले तू एक बार,
प्रेमियों को मैं भजन सुनाऊँ एक पल भी ना सोऊँ,
अमृत समय में मंदिर को तेरे पलकों के संग धोऊँ,
बागों में से फूल तोड़ के बगिया में से फूल चुन बनाऊं सुन्दर हार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
हार श्रृंगार मैं करके तेरा मूरत सजाऊँ,
इत्र छिड़कूं द्वारे मंदिर को महकाऊँ,
दीप ज्योत से करूँ आरती सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
सचिन के भजन से बाबा तेरे प्रेमी जन सब झूमे,
किरपा तेरी सबपे बरसे दुखी न कोई घूमे,
तेरी दया से काम बने सब सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
तेरे भवन पे करूँ चाकरी, सुन ले तू एक बार,
प्रेमियों को मैं भजन सुनाऊँ एक पल भी ना सोऊँ,
अमृत समय में मंदिर को तेरे पलकों के संग धोऊँ,
बागों में से फूल तोड़ के बगिया में से फूल चुन बनाऊं सुन्दर हार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
हार श्रृंगार मैं करके तेरा मूरत सजाऊँ,
इत्र छिड़कूं द्वारे मंदिर को महकाऊँ,
दीप ज्योत से करूँ आरती सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
सचिन के भजन से बाबा तेरे प्रेमी जन सब झूमे,
किरपा तेरी सबपे बरसे दुखी न कोई घूमे,
तेरी दया से काम बने सब सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे रखले सेवादार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Studio : Kalyani Studio (Delhi)
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
