देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ
मेरे सिर पर रख दो बाबा,अपने यह दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा -2,
अपने यह दोनों हाथ,
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ,
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे,
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर , नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में अब कर दे -2,
तू कृपा की बरसात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है-2
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है -2
मेरे दिल की तमन्ना यही है -2 करो सेवा तेरी दिन रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू - 2
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू-2
मेरा रास्ता रोशन कर दे -2, छाई अंधेरी रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो - 2
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो - 2
चाहे जैसे रख बनवारी -2, बस होती रहे मुलाकात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा , अपने यह दोनों हाथ अपनी दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ,
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा -2,
अपने यह दोनों हाथ,
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ,
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे,
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर , नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में अब कर दे -2,
तू कृपा की बरसात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है-2
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है -2
मेरे दिल की तमन्ना यही है -2 करो सेवा तेरी दिन रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू - 2
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू-2
मेरा रास्ता रोशन कर दे -2, छाई अंधेरी रात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो - 2
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो - 2
चाहे जैसे रख बनवारी -2, बस होती रहे मुलाकात
(chorus) देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा , अपने यह दोनों हाथ अपनी दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mere Sir Par Rakh Do Baba Apne Ye Dono Haath
Album : Krishan Bhajan
Singer : Anju Sharma
Category : Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Label : Bhakti Geet'
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
