श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने भजन

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन

 
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे लिरिक्स Shri Ram Janaki Baithe Hain Mere Seene Me Lyrics

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में,

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको, रस चाहिए,
सुख मिलता है, अमृत पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में,

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनन्द है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
આ ભજન મને સમરથ સિંહ જી સોઢા બાપુ એ કાળું ભાઈ આહીર ના અવાજ માં ગાયેલ મોકલેલ, સમરથ સિંહ જી સોઢા બાપુ નો ખુબ ખુબ આભાર. Osman Mir is an Indian playback singer who has been singing in Hindi Movies since 2013. Whose songs have been featured mainly in Hindi, Urdu, Gujarati, Punjabi, Sindhi

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post