मैं खाली गागर तुम हो सागर भजन
मैं खाली गागर, तुम हो सागर,
एक बूंद ने मुझे भर डाला,
ना मिला था तो जर्रा था मैं,
तुम मिले ज़ेवर कर डाला,
मेरी सांस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
दिल के यादों के तराजू में तुम बाबा,
धक धक धडकम की आवाजों में तुम बाबा,
मेरी सांस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
मेरी पल पल भक्ति की अरदास में तुम बाबा,
मेरी साँस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
भक्त देवकी की त्याग तपस्याअर्पण है,
ऊँचा लहराया पंचदेव का परचम है,
मेरी साँस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
मेरी पल पल भक्ति की अरदास में तुम बाबा,
आपकी परम अराधिका, माँ गायत्री,
संसार के दुःख की बारिश में बन गई छतरी,
मेरी साँस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
मेरी पल पल भक्ति की अरदास में तुम बाबा,
इस दुनियां ने अपनों ने जब ठुकराया,
तब कृपा रूप में, तू मेरा सरमाया,
मेरी साँस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
मेरी पल पल भक्ति की अरदास में तुम बाबा,
मुझको भक्ति का पाठ तुमने ही सिखलाया,
ये ख्यातिमान माकन तुमने ही दिलवाया,
मेरी साँस साँस में, हो विशवास में हो तुम बाबा,
मेरी पल पल भक्ति की अरदास में तुम बाबा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Gangaram Bhajan: Main Khali Gaagar
Singer: Sanjjio KohliMusic Director: Sanjjio Kohli
Lyricist: Sanjjio Kohli
Album: Main Khali Gaagar
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं