गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा लिरिक्स
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
अनाथों के स्वामी,
अनाथों के स्वामी, कहाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
पुकारें किसे हम ना कोई हमारा,
तुम्हारें सिवा ना अब कोई सहारा,
कृपा से नजर से,
कृपा की नज़र से बुलाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
गरीबो को मोहन निभाना पड़ेगा,
भटकते भटकते बहुत ही थकें हैं,
व्याकुल हुआ मन,कदम रुक चुके हैं,
चरण की शरण में,
चरण की शरण में, आना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
गरीबो को मोहन निभाना पड़ेगा,
रखेगा गरीबों की जो दीन हालत,
अमीरों सी रखना इनकी हिफाजत,
तो हां कहके सीने से,
तो हाँ कह के सीने से, लगाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
गरीबो को मोहन निभाना पड़ेगा,
भिखारी युगल प्रेम की भीख मांगे,
भिखारी युगल प्रेम की भीख माँगे,
सकल मन से सवक आशीष माँगे,
कृपा का खजाना,
कृपा का खजाना, लुटाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
गरीबो को मोहन निभाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
अनाथों के स्वामी,
अनाथों के स्वामी, कहाना पड़ेगा,
गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धुन - बहुत प्यार करते हैं | गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा | Mukesh Kumar Bhajan | Krishna Bhajanआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं