जय जय जय तुलसी माता लिरिक्स Jay Jay Tulasi Mata Lyrics

जय जय जय तुलसी माता लिरिक्स Jay Jay Tulasi Mata Lyrics

 
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता |

सारे जग की सुख दाता वर दाता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

सब योगों के ऊपर
सब योगों के ऊपर
सब रोगों के ऊपर
सब रोगों के ऊपर
सब योगों के ऊपर
सब रोगों के ऊपर
रुज से रक्षा करके भव त्राता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

बटु पुत्री हे श्यामा
बटु पुत्री हे श्यामा
सुर बल्ली हे ग्राम्या
सुर बल्ली हे ग्राम्या
बटु पुत्री हे श्यामा
सुर बल्ली हे ग्राम्या
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे
सो नर तर जाता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

हरि के शीश विराजत
हरि के शीश विराजत
त्रिभुवन से हो वन्दित
त्रिभुवन से हो वन्दित
हरि के शीश विराजत
त्रिभुवन से हो वन्दित |
पतित जनो की तारिणी विख्याता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

लेकर जन्म विजन में
लेकर जन्म विजन में
आई दिव्य भवन में
आई दिव्य भवन में
लेकर जन्म विजन में
आई दिव्य भवन में |
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

हरि को तुम हो अति प्यारी
हरि को तुम हो अति प्यारी
श्यामल वरण सुकुमारी
श्यामल वरण सुकुमारी
हरि को तुम हो अति प्यारी
श्यामल वरण सुकुमारी
प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसे नाता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

सारे जग की सुख दाता वर दाता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता

जय जय जय तुलसी माता
जय जय जय तुलसी माता


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
तुलसी माता आरती उस देवी तुलसी की प्रशंसा में गाई जाती है जो विष्णुप्रिया भी कहलाती हैं - भगवान विष्णु की प्रिय। संस्कृत में 'तुलसी' शब्द का अर्थ होता है "अनुपम" और इसे धन की देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पत्नी के रूप में माना जाता है। हिन्दुओं के अनुसार तुलसी पौधा एक देवी के रूप में सम्मानित है। वह भगवान विष्णु के बहुत करीब हैं और कोई भी धार्मिक आचरण कभी भी तुलसी के पत्तों के बिना पूरा नहीं माना जाता है। तुलसी पौधे के भीम के लाभ भी होते हैं। यह एक महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी है जो आयुर्वेदिक उपचार में प्रयोग किया जाता है और सर्दी, खांसी और अन्य बीमारियों का उपचार करता है। पौधा माहौल को भी शुद्ध करने के रूप में भी जाना जाता है और मच्छरों को भगाने के लिए भी काम आता है।

Singer(s): Alka Yagnik
Music Directors: Sayed Ali
Lyrics: Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें