सुन मेरे सांवरिया मै हूँ तेरी दीवानी
सुन मेरे सांवरिया मै हूँ तेरी दीवानी
तू ही बस मेरा ये दुनियां बेगानी
बस इतना सा सपना मेरा
सुबह शाम प्रभु तेरा मै करती रहूं दीदार
आजा सांवरियां मेरी सुनके करुण पुकार
हर जन्म मे मिलें मुझे सांवरियां तेरा प्यार
एहसान तेरा बाबा मै भूल ना पाऊँगी
अपने मन मदिर में मै तुझको बिठाऊँगी
विश्वास ना ये टूटे
तेरा साथ ना ये छूटे
मेरे साथ रहो दिलदार
ये रिश्ता तेरा मेरा प्रभु बहुत पुराना है
मैंने सुना दीवानो का तू तो दीवाना है
ये प्रीत मेरी बाबा तू इक दिन निभाएगा
प्रभु करले तू इकरार
बिन तेरे सांवरियां मै रह नहीं पाऊँगी
दर्शन देदो बाबा गुण तेरे गाऊँगी
गर तू ना आया तो प्रभु मै मर जाउंगी
टोनी की है ये पुकार
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sun Mere Sanwariya
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)Music: Binny Narang (9991980610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं