कल्ले नहीं परिवार को लेकर सांवरिया

कल्ले नहीं परिवार को लेकर सांवरिया हम आयेंगें


लो फागुन मेला आ गया,
रंग श्याम धणी का छा गया,
लो फागुन मेला आ गया,
रंग श्याम धणी का छा गया,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम गायेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगें।

रात दिना मुझे चैन ना आवे,
हर पल तेरी याद सतावे,
सुपने में तुम रोज हो आते,
हम भी खाटू आयेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगे,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम गायेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगे।

रींगस से निशान उठाकर,
तेरी जय जयकार लगाकर,
पैदल चलकर श्याम धणी,
हम तेरे दर पर आयेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगे,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम गायेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगें।

रंग अबीर गुलाल उड़ेंगे,
हम दोनों जब फिर से मिलेंगे,
खन्ना के संग मिलकर बाबा,
हम भी भजन सुनाएंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगे,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम गायेंगे,
कल्ले नहीं परिवार को लेकर,
सांवरिया हम आयेंगे।

फागुन का महीना आते ही हर तरफ खुशियों की बयार बहने लगती है। इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर खाटू श्याम जी के मेले में जाने की तैयारी करते हैं। वहां बहुत भीड़ होती है। चारों ओर भजन कीर्तन की गूंज होती है और हम सभी बाबा श्याम के चरणों में अपना प्रेम और श्रद्धा भाव अर्पित करतें हैं। मेले में रंग गुलाल उड़तें हैं, झांकियां निकालती हैं और सभी पूरे उत्साह के साथ श्याम बाबा का जयकारा लगाते हैं। हम सभी में प्रेम, भक्ति और आनंद से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। जय श्री श्याम।


Falgun Mela - Jyoti Khanna l फागण मेला l Latest Khatu shyam Bhajan l Falgun Mela Special

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Falgun Mela
Voice & Lyrics : Jyoti Khanna
Music : Abhishek Prajapati
Vocal Record & Processed : Dynamics (Sanjay Bahal)
Video : Akash Sharma
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post