हर कदम पे तुम्हे होगा आभास सांवरे का भजन
हर कदम पे तुम्हे होगा आभास सांवरे का
चाहे कुछ भी हो न डगमग हो विस्वास सांवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा आभास साँवरे का,
दुनिया से आँखें बंद करके, मन की आँखों को खोल ज़रा
बे मतलब की बातें छोडो जय बाबा की तू बोल ज़रा
दिल के अंदर तुम्हे होगा एहसास साँवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा आभास साँवरे का,
चल कर के देखो तुम एक बार मेरे साँवलिये की राह में
गिरने के पहले थामेगा ये आकर अपनी बाँहों में
तेरे मन में ही मिलेगा तुम्हे वास सांवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा आभास साँवरे का,
सूरज कुछ ऐसा काम करो सांवरिया तू तुमसे राज़ी
हारे को जो अपनाओगे जीतोगे फिर तुम हर बाज़ी
बन जायेगा फिर तू बड़ा ख़ास सांवरे का.
हर कदम पे तुम्हे होगा आभास साँवरे का,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Viswas Sanwre Ka
Singer: Karishma Chawla (Kolkata)
Music: Shyama Prasad Chatterjee
Lyricist: Ravi Sharma "Suraj"
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं