तेरी काया के रह गए दिन चार

तेरी काया के रह गए दिन चार

 
तेरी काया के रह गए दिन चार Teri Kaya Ke Rah Gaye Din Char Lyrics
 
तेरी काया के रह गए दिन चार गुरु को मन भज ले रे
भज ले रे मन भज ले रे
तेरी काया के रह गए दिन चार गुरु को मन भज ले रे

तन का तनिक भरोसा नाही
मोह माया सब यही रह जाइ
काहे करता रे इसका गुमान गुरु को मन भज ले रे

काम क्रोध मद लोभ छोड़ दे
कर ले गुरु का ध्यान ओ बन्दे
तेरी बिगड़ी बना ले आज गुरु को मन भज ले रे

भव भय ताप मिटाये गुरु जी
भाग्य सुमार्ग बताये गुरूजी
क्यों भटको रे नादान गुरु को मन भज ले रे

गुरु बिन राम मिले नहीं जग में
लगन लगा गुरु के चरणन में
गुरु की महिमा पहचान गुरु को मन भज ले
तू हो जाए भव से पार गुरु को मन भज ले रे


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
भजन माला चैनल में भगवान के सुन्दर भजन माताजी के सुन्दर भजन नए नए भजन ,पुराने भजन ,हनुमान भजन ,माता रानी भजन फेस्टिवल्स पर गाये जाने वाले भजन वाले वीडियोस अपलोड करेंगे. सभी प्रकार के भजनो का संग्रह रहेगा भजन माला में

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post