जय शम्भू काशी वाले देवघर वाले लिरिक्स
काशी वाले , देवघर वाले , भोले डमरूधारी,
खेल तेरे हैं नाथ निराले शिव शंकर त्रिपुरारी
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू -2
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू -2
जय शंभू जय जय शंभू भोले...जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू -2
जो भी तेरा ध्यान धरे, उसका सुर नर मान करें
जन्म मरण से वह उभरें भोले , चरण तुम्हारे जो भर ले
दया करो विष पीने वाले, भक्तजनों के रखवाले
तुम बिन नैया कौन संभाले ,
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
बाबा जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
ऐसे हो औ घर दानी , देते हो वर मनमानी,
असमासूर था अभिमानी, तो भस्म कराई शैतानी,
तो पार्वती बन विष्णु आए, दगाबाज को मजा चखा है,
भांग धतूरा आपके खाए,
जय शंभू जय जय शंभू भोले...जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
अपनी विपदा किसे सुनाएं -2, मन में एक आशा है लाई
श्री चरणों की धूल मिले जो, नयन हमारे दर्शन पाए,
आस हमारी पूरी कर दो , मेरी खाली झोली भर दो,
एक नजर मुझ पर भी कर दो
जय शंभू जय जय शंभू भोले...जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
जो भी आया तेरे द्वारे, जागे उसके भाग्य सितारे,
मैं शरणागत शरण तिहारी, भोले शरण तिहारी, शरण तिहारी,
करो नहीं कोई लाखों टारे, शर्मा को मत भूलो स्वामी,
हे कैलाशी अंतर्यामी, ओम नमः शिव नमो नमामि
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले,
खेल हैं तेरे नाथ निराले ,
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
बाबा जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू
जय शंभू जय जय शंभू ...जय शंभू जय जय शंभू
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Lakhbir Singh Lakkha Shiv Bhajan, Lakkha Ke Bhajan, Lakkha Ke GaneSong: Jai Shambhu Jai Jai Shambhu
Album: Shiv Shankar Damru Wale
Singer: Lakhbir Singh LakkhaMusic: Sohan Lal
Writer: Ram Lal Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं