श्याम नाम की मस्ती-श्याम दीवानो ने
श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय
श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया
चाँद के साये में ऐ मेरे सांवरे
ऐसी मस्ती पिलाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
हर एक भक्त तो आज मदहोश है
ये तेरी ही नज़र का तो सब दोष है
तेरे भजनो हम ऐसे खो से गए
तूने नज़रें मिलाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
देखो बाबा भी नज़रें मिलाने लगा
देख कर हमको वो मुस्कुराने लगा
देखा हमने उन्हें मुस्कुराते हुए
फिर गर्दन झुकाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
मैं परेशान थी मेरा कोई ना था
ऐसे में हाथ तूने जो पकड़ा मेरा
गर्दिशें तर गई मंज़िलें मिल गयी
तू मेरा हो गया मैं तेरा हो गया
श्याम दीवानो ने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Ki Masti
Singer: Manish Agarwal Studio : Vasu Studio
Video: Parveen Dhiman
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं