मैं तो हो गया पागल खाटू का दुनिया भजन
मैं तो हो गया पागल खाटू का दुनिया को बताना भजन
कोई रास्ता बताओं खाऊ धाम का,
मुझे चढ़ा नशा है, श्याम नाम का,
रास्ता बताओं मुझे खाटू धाम का,
दुनियाँ के तोड़ के बंधन,
खाटू नगरी जाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
वो तो गिरते हुए को, उठाता है,
बाबा हारे का साथ निभाता है,
शीश के दानी के दर पे,
झुकता सारा ज़माना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
वो सबके दिल की सुनता है,
जो माँगे वो सब कुछ देता है,
कोई ना लौटा खाली,
दिया अनमोल खजाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
मैं तो हो गया पागल बाबा का,
दुनियाँ को बताना हैं,
वो मेरा मैं उसका हो जाऊं,
खाटू वाले के रंग में रंग जाऊं,
मुश्किल हो चाहे कुछ भी,
वो करके ही दिखाता है,
मैं तो हो गया पागल श्याम का,
दुनियाँ को बताना है,
मैं तो हो गया पागल बाबा का,
दुनियाँ को बताना हैं,
मुझे चढ़ा नशा है, श्याम नाम का,
रास्ता बताओं मुझे खाटू धाम का,
दुनियाँ के तोड़ के बंधन,
खाटू नगरी जाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
वो तो गिरते हुए को, उठाता है,
बाबा हारे का साथ निभाता है,
शीश के दानी के दर पे,
झुकता सारा ज़माना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
वो सबके दिल की सुनता है,
जो माँगे वो सब कुछ देता है,
कोई ना लौटा खाली,
दिया अनमोल खजाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनियाँ को बताना है,
मैं तो हो गया पागल बाबा का,
दुनियाँ को बताना हैं,
वो मेरा मैं उसका हो जाऊं,
खाटू वाले के रंग में रंग जाऊं,
मुश्किल हो चाहे कुछ भी,
वो करके ही दिखाता है,
मैं तो हो गया पागल श्याम का,
दुनियाँ को बताना है,
मैं तो हो गया पागल बाबा का,
दुनियाँ को बताना हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Paagal Khatu Ka
Singer & Lyrics:Arun Master
Music: HSB
Category: Hindi Bhajan (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
