दो अक्षर का बोल है राम नाम अनमोल है

दो अक्षर का बोल है राम नाम अनमोल है भजन

दो अक्षर का बोल है राम नाम अनमोल है,
मन को पावन करने वाला ये अमृत का घोल है।

त्याग तपस्या राम से सीखो और सेवा हनुमान से,
राम हैं मर्यादा पुरुषोत्तम, जपो इन्हें सम्मान से।

दाम लगे न मोल है, राम नाम अनमोल है,
दो अक्षर का बोल है, राम नाम अनमोल है।

राम नाम सिमरन करने से खुले भक्ति का द्वार है,
राम नाम रस पीने वाले होते भव से पार हैं।

मंगलकारी बोल है, राम नाम अनमोल है,
दो अक्षर का बोल है, राम नाम अनमोल है।

रघुनंदन हैं दया के सागर, सदा कृपा बरसाते हैं,
विपदा में जब राम हो तो स्वयं दौड़ कर आते हैं।

हितकारी ये बोल है, राम नाम अनमोल है,
दो अक्षर का बोल है, राम नाम अनमोल है।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Ram Bhajan: Ram Naam Anmol
Singer: Goldy Sharma
Music Director: Govind Bathri
Lyricist: Goldy Sharma
Artist: Goldy Sharma
Video By: Virender Anand
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post