सोचो जरा करो मन में विचार भजन
सोचो जरा करो मन में विचार भजन
सोचो जरा करो मन में विचार,
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्योँ तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
कर ले प्रभु कि भक्ति,
पा ले जन्म मरन से मुक्ति,
मोह मायाँ के चक्कर में,
तूने सारी लगा दी शक्ति,
भूल गया तू प्रभु को,
तेरा जन्म गवार हुआ इस संसार में,
सोचो ज़रा करो मन में विचार,
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्यों तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
दौलत खूब कमाई,
पर की न किसी की भलाई,
सब यही रह जाये,
संग तेरे न कौड़ी जाएँ,
मस्त रहा व्यस्त रहा,
अपने परिवार में इस सँसार,
सोचो जरा करो मन में विचार,
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्यों तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्योँ तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
कर ले प्रभु कि भक्ति,
पा ले जन्म मरन से मुक्ति,
मोह मायाँ के चक्कर में,
तूने सारी लगा दी शक्ति,
भूल गया तू प्रभु को,
तेरा जन्म गवार हुआ इस संसार में,
सोचो ज़रा करो मन में विचार,
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्यों तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
दौलत खूब कमाई,
पर की न किसी की भलाई,
सब यही रह जाये,
संग तेरे न कौड़ी जाएँ,
मस्त रहा व्यस्त रहा,
अपने परिवार में इस सँसार,
सोचो जरा करो मन में विचार,
मानव जन्म नहीं हर बार,
क्यों तू आया है इस संसार में,
क्या तूनें पाया है इस सँसार में।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Latest Bhakti songs -Socho jara karo man mai vichar | Bhakti Aaradhna Latest Bhakti songs -Socho jara karo man mai vichar | Bhakti Aaradhna
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
