मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊ
उस बाँसुरी वाले की, मेरे साँवरे प्यारे की,
गोदी में सो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं,
देखी दुनिया दीवानी, ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रुख ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोडू बाबा, किस किस को अपनाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊ,
सुख दुःख पहलू, जीवन के, बस वहम ही है ये मन के,
कोई हँस हँस के सहता है, कोई सहता है बन बन के,
जीवन की पहेली उलझी, मैं कैसे सुझाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊ,
देखी दुनिया दीवानी, ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रुख ना जोड़े, यहाँ नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोडू बाबा, किस किस को अपनाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊ,
बंधन दुनिया के झूठे, कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे कोई छूटे, ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी कर दे, मैं तेरा हो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊं,
मेरा जी करता मैं श्याम के भजनों में खो जाऊ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song -: Ji Karta Hai Shyam Ke Bhajano Mein Kho Jaun
Singer-: Rakesh Kala Lyrics-: Chandan Tilak
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं