मेरे बालाजी महाराज तेरी महिमा भजन

मेरे बालाजी महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही भजन

 
मेरे बालाजी महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही लिरिक्स Mere Balaji Maharaj Teri Mahima Lyrics

मेरे बालाजी महाराज तेरी महिमा जग में गूंज रही
मेरे मेहंदीपुर सरकार तेरा डंका जग में बाजे,
तेरी महिमा जग में गूंज रही,
मेरे बालाजी महाराज, तेरी महिमा ज़ग में गूँज रही

तेरे द्वार पे नौबत बाजे रे, सारे संकट भय से काँपे रे,
तेरी करते सब जयकार, जयकार, तेरी महिमा जग में गूंज रही,
मेरे बालाजी महाराज, तेरी महिमा ज़ग में गूँज रही

तेरी शरण में जो आ जाते है, सब कष्ट उनके मिट जाते हैं,
कर दे सबका बेड़ा पार, तेरी महिमा जग में गूंज रही
मेरे बालाजी महाराज, तेरी महिमा ज़ग में गूँज रही

बजरंगी जो तेरा नाम जपे, हर दुःख उनके पल भर में कटे,
भक्त जाए मंगल वार, तेरी महिमा जग में गूंज रही
मेरे बालाजी महाराज, तेरी महिमा ज़ग में गूँज रही


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Singer - Deepak Ram
Label: Ambey Bhakti
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post