काहे इतनी देर लगाई आजा रे हनुमान आजा
काहे इतनी देर लगाई, आजा रे हनुमान आजा,
आजा रे हनुमान आजा, ओ अंजनी के लाल आजा,
लगी शक्ति पड़ा नीचे भाई, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाईं, आजा रे हनुमान आजा,
बैध सुषेन ने भेद बताया, संजीवन से प्राण बचेंगे,
मुश्किल बहुत है लाना इसको, कैसे काम आसान बनेंगे,
बोले पवनपुत्र मैं ले आता, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाईं, आजा रे हनुमान आजा,
द्रोणागिरी को चले पवनसुत, राक्षस ने एक पछाड़ लगाई,
संजीवन को कैसे जानू, हनुमान को समझ ना आई,
अब क्या मैं करूँ रघुराई, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाईं, आजा रे हनुमान आजा,
नर वानर सब सोच में बैठे, राम बिलखते नीर बहाते,
संजीवन हनुमान ले आये तो, भाई लखन के प्राण बचाते,
आज भोर ना हो जाये भाई,आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाईं, आजा रे हनुमान आजा,
समय काल का पहिया चलता, राम की आँख से अश्रु बहते,
अपनी माँ के इकलौते तुम, लखन लाल से भैया कहते,
ऐसे रुदन करे रघुराई, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगायी, आजा रे हनुमान आजा,
इतने में एक पर्वत चलकर, रणभूमि में उड़ता आता,
देखो पवन सुत हाथ मे लेकर, द्रोणागिरी को लेकर आता,
तब लक्ष्मण जान बचाई, आया रे हनुमान आया,
मेरे लखन जैसे तुम भाई, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाई, आजा रे हनुमान आजा,
आजा रे हनुमान आजा, ओ अंजनी के लाल आजा,
लगी शक्ति पड़ा नीचे भाई, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगायी, आजा रे हनुमान आजा,
काहे इतनी देर लगाईं, आजा रे हनुमान आजा,
आजा रे हनुमान आजा ओ अंजनी के लाल आजा
लगी शक्ति पड़ा नीचे भाई आजा रे हनुमान आजा
आजा रे हनुमान आजा ओ अंजनी के लाल आजा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दिल देता है रो रो दुहाई...फिल्मी धुन हनुमान जी का एकदम न्यू भजन 2020 | Mukesh Kumar Meena BhajanYou may also like