मेरे श्याम के चरणों में ख़ुशियों भजन

मेरे श्याम के चरणों में ख़ुशियों का कनेक्शन भजन

 
मेरे श्याम के चरणों में ख़ुशियों का कनेक्शन लिरिक्स Mere Shyam Ke Charano Me Khushiyon Ka Lyrics

श्याम प्रभु के सुमिरन से मिटता हर टेंशन है,
मेरे श्याम के चरणों में ख़ुशियों का कनेक्शन है,
श्याम प्रभु के सुमिरन से मिटता हर टेंशन है,
 
दिल में जो बाते हो बाबा को बता देना,
आँखों के आँसूं भी चरणों में बहा देना,
भक्तों की खातिर हर दम ये रहता अटेंशन है,
श्याम प्रभु के सुमिरन से मिटता हर टेंशन है,
 
ऐसा दरबार है ये यहाँ सब की सुनाई है,
सुख समृद्धि मिलती दुखदो की विदाई है,
हर मुश्क़िल का पल में मिलता सोल्यूसन है,
श्याम प्रभु के सुमिरन से मिटता हर टेंशन है,
 
कहे मोहित जिसका भी मेरे श्याम से नाता हो,
कर लेगा काल भी क्या जब साथ विधाता हो,
हाथ बाँध कर बेठे हो क्या कोई ऑब्जेक्शन है,
श्याम प्रभु के सुमिरन से मिटता हर टेंशन है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Album - Shyam Prabhu Ka Sumiran
Song - Shyam Prabhu Ka Sumiran
Singer - Anjana Arya
Music - Kailash kumar Shrivastav
Lyrics - Mohit
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post