मेरी प्यारी राधिका तेरा दीवाना है कान्हा भजन
मेरी प्यारी राधिका, तेरा दीवाना है कान्हा,
सात रँगवा सतरंगी, चुनरियाँ ओढ़ के आना,
मेरी प्यारी राधिका,
बल खाके धीरे धीरे चलके, कमर पर गगरी पकड़ के
पनघट पे मिलने आ जाना, थोडा सज के संवर के,
लाल गुलाल से फाग खेलेंगे, ना गोपियन को बताना
सात रँगवा सतरंगी, चुनरियाँ ओढ़ के आना,
मेरी प्यारी राधिका, तेरा दीवाना है कान्हा,
सात रँगवा सतरंगी, चुनरियाँ ओढ़ के आना,
मेरी प्यारी राधिका,
लाल रंगवा अंग अंग में, होली खेले गे संग में,
बाजेगा ढोल मंजीरा, फगुवा के उमंग में,
अजित चौखानी दीपक के होली है पहचाना,
सात रँगवा सतरंगी, चुनरियाँ ओढ़ के आना,
मेरी प्यारी राधिका, तेरा दीवाना है कान्हा,
सात रँगवा सतरंगी, चुनरियाँ ओढ़ के आना,
मेरी प्यारी राधिका,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बहुत ही प्यारा भजन | तेरा दीवाना है कान्हा | Tera Deewana Hai Kanha | Superhit Krishan Bhajan 2020
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|