ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा

ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा भजन

 
ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा लिरिक्स O Barsane Wari Apni Kripa Barsa Lyrics

ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,
ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,

तेरा ही नाम हो जीवन की शाम हो,
राधे राधे राधे राधे आखिरी ये नाम हो,
तुझको पुकारूँ, तुमको निहारूं, मैं फिर रहा,
ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,

दुनिया से हारा तेरा सहारा
तेरे सिवा कोई दूजा न हमारा
हार गया हूँ रो मैं रहा हूँ मैं की करा
ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,

हर लो बाधा मेरी श्री राधा
तेरे बिन मेरा कोई ना राधा
कष्ट मिटा दे पार लगा दे सुनले ज़रा
ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,
ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी, ओ बरसाने वारी,
ओ बरसाने वारी, अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे, नैना निहारे, नज़रें रहम की करां,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
You may also like
Next Post Previous Post