पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे लिरिक्स Pakad Lo Hath Banwari Lyrics
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे हैं,
ज़माने की तरफ देखो, इसे कैसे निभाओगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
पड़ी मझधार में नैया, खिवैया कोई नहीं मेरा,
खिवैया कोई नहीं मेरा, खिवैया कोई नहीं मेरा,
खिवैयाआप बन जाओ,नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
लदी है पाप की गठरी, वजन पापों का भारी है,
वजन पापो का है भारी,वजन पापो का है भारी,
यह गठरी आप संभालो ,तो बेड़ा पार हो जाए,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे हैं,
ज़माने की तरफ देखो, इसे कैसे निभाओगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
पड़ी मझधार में नैया, खिवैया कोई नहीं मेरा,
खिवैया कोई नहीं मेरा, खिवैया कोई नहीं मेरा,
खिवैयाआप बन जाओ,नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
लदी है पाप की गठरी, वजन पापों का भारी है,
वजन पापो का है भारी,वजन पापो का है भारी,
यह गठरी आप संभालो ,तो बेड़ा पार हो जाए,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे,
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Deepak Ram
Lyrics - Traditional
Music - Amit Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa
- तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी Teri Murali Ki Dhun Hamane
- नागनियाँ बन के डस गई मोहन Naganiya Ban Ke Das Gai Mohan
- जया किशोरी- ये तो प्रेम की बात है उधो बंदगी Ye To Prem Ki Baat Hai Udho Bandagi
- मैं बरसाने की राधा तुझको समझाऊँ सै Main Barsaane Ki Radha
- तुम्हीं श्याम अपने सगरे पराए Tumhi Shyam Apane Sagare Paraaye
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |