पिंजरे की मैना बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है लिरिक्स Pinjare Ki Maina Bol Tujhe Guru Bin Lyrics
मैना तेरा मालिया, जंगल करती बहार,
एक जगह ते ना रहे, फिरती डारो डार,
मीठा सा फल देख के, खावे चोंच पसार,
काल झपटा मार सी, छूटे बाग़ बहार,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
पांच तत्व का पिंजरा तेरा, जिसमें तू करती सयना,
पल भर में या होई पुराना, कटे दिवस और रैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
काल शिकारी खड़ा सामने, धोखे में मत रहना,
राम नाम की चूल चुग्गी ले, यही मीठी मैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मोह पिंजरे का त्याग बावरी, मान ले मेरा कहना,
कितने पक्षी गए छोड़ के, खोल देख के नैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मैं मैं करता समय गवायाँ, आई काल की सेना,
कहे कबीर स्वरुप को जाना, फिर नहीं पछताना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
एक जगह ते ना रहे, फिरती डारो डार,
मीठा सा फल देख के, खावे चोंच पसार,
काल झपटा मार सी, छूटे बाग़ बहार,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
पांच तत्व का पिंजरा तेरा, जिसमें तू करती सयना,
पल भर में या होई पुराना, कटे दिवस और रैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
काल शिकारी खड़ा सामने, धोखे में मत रहना,
राम नाम की चूल चुग्गी ले, यही मीठी मैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मोह पिंजरे का त्याग बावरी, मान ले मेरा कहना,
कितने पक्षी गए छोड़ के, खोल देख के नैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मैं मैं करता समय गवायाँ, आई काल की सेना,
कहे कबीर स्वरुप को जाना, फिर नहीं पछताना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कबीर भजन l गुरु गम के सागर HD Video Song l नानुराम चौहान
Singer : Nanuram Chouhan
Producer : Amit Panjre
Director & Editor : Aman Panjre
Sound Recording Studio : Aalaap Studio
Singer : Nanuram Chouhan
Producer : Amit Panjre
Director & Editor : Aman Panjre
Sound Recording Studio : Aalaap Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला लिरिक्स Jago He Jagdambe Jago He Jwala Lyrics Hindi
- घर आएं हैं लक्ष्मण राम अयोध्या नगरी फूल लिरिक्स Ghar Aaye Hain Lakshman Ram Lyrics
- समझ मन मांयला रे लिरिक्स Beera Mera Maili Chadar Dhoy Lyrics
- सांवरा थारी माया को पायो कोई पार लिरिक्स Sanwara Thari Maya Ro Lyrcis
- मेवाड़ी राणा भजनाँ सूं लागै मीरा मीठी लिरिक्स Mevadi Rana Bhajana Su Lage Meera Mithi Lyrics
- चार नयन समझाऊँ पियाजी कबीर भजन लिरिक्स Chaar Nayan Samjhaau Piyaji Lyrics Kabir Bhajan Lyrics