पिंजरे की मैना बोल तुझे गुरु बिन भजन
पिंजरे की मैना बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है भजन
मैना तेरा मालिया, जंगल करती बहार,
एक जगह ते ना रहे, फिरती डारो डार,
मीठा सा फल देख के, खावे चोंच पसार,
काल झपटा मार सी, छूटे बाग़ बहार,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
पांच तत्व का पिंजरा तेरा, जिसमें तू करती सयना,
पल भर में या होई पुराना, कटे दिवस और रैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
काल शिकारी खड़ा सामने, धोखे में मत रहना,
राम नाम की चूल चुग्गी ले, यही मीठी मैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मोह पिंजरे का त्याग बावरी, मान ले मेरा कहना,
कितने पक्षी गए छोड़ के, खोल देख के नैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मैं मैं करता समय गवायाँ, आई काल की सेना,
कहे कबीर स्वरुप को जाना, फिर नहीं पछताना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
एक जगह ते ना रहे, फिरती डारो डार,
मीठा सा फल देख के, खावे चोंच पसार,
काल झपटा मार सी, छूटे बाग़ बहार,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
पांच तत्व का पिंजरा तेरा, जिसमें तू करती सयना,
पल भर में या होई पुराना, कटे दिवस और रैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
काल शिकारी खड़ा सामने, धोखे में मत रहना,
राम नाम की चूल चुग्गी ले, यही मीठी मैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मोह पिंजरे का त्याग बावरी, मान ले मेरा कहना,
कितने पक्षी गए छोड़ के, खोल देख के नैना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
मैं मैं करता समय गवायाँ, आई काल की सेना,
कहे कबीर स्वरुप को जाना, फिर नहीं पछताना,
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़ जाना है,
गुरु बिन उड़ जाना है, तुझें गुरुं बिन उड़ जाना हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कबीर भजन l गुरु गम के सागर HD Video Song l नानुराम चौहान
Singer : Nanuram Chouhan
Producer : Amit Panjre
Director & Editor : Aman Panjre
Sound Recording Studio : Aalaap Studio
Singer : Nanuram Chouhan
Producer : Amit Panjre
Director & Editor : Aman Panjre
Sound Recording Studio : Aalaap Studio
