हरी नाम सुमिर सुखधाम भजन
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
ज़गत में, जीवन दो दिन का
पाप कपट कर माया जोड़ी, गर्व करे धन का
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
ज़गत में, जीवन दो दिन का,
सभी छोड़ कर चला मुसाफिर, बास (वास ) हुआ वन का,
सुन्दर काया देख लुभाया, लाड़ करें तन का,
छूटा स्वास बिखर गयी देहि, जो माया मन का,
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
ज़गत में, जीवन दो दिन का,
जोबन नारी लगे प्यारी प्यारी, मौज़ करे मन का,
काल बली का लगे तमाचा, भूल जाये ठनका,
यह संसार स्वप्न की माया, मेला पलछिन का,
ब्रह्मा नन्द भजन कर बन्दे, मात निरंजन का,
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
ज़गत में, जीवन दो दिन का,
पाप कपट कर माया जोड़ी, गर्व करे धन का,
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
ज़गत में, जीवन दो दिन का,
हरी नाम सुमिर सुखधाम, हरी नाम सुमिर सुखधाम,
जगत में जीवन दो दिन का,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हरी नाम सुमिर सुखधाम || Hari Naam Sumir Sukhdham || Popular Krishna Bhajan 2016 ||Devi Chitralekhaji
Albume Name: Padawali
Song Name: हरी नाम सुमिर सुखधाम
Singer: Devi Chitralekha Ji
You may also like