राधा तू मेरे सपनों में आती है
राधा ने काजल डाला, संग में आई बृज बाला,
सब देखी गली में आती, यूँ बोला मुरली वाला,
अरे सुन-सुन, सुन -सुन, क्यों इतनी शर्माती है,
मैया की कसम तू मेरे सपने में आती है,
राधा ने काजल डाला, संग में आई बृज बाला,
राधा जिस दिन तेरा, दीदार नहीं होता,
मुझे हो जाती बेचैनी, ना रात भर सोता,
नैनों में तू ही समाई, मन को भी तू ही भाई,
मैं हुआ दीवाना जब से, तू देखे मुझे मुस्काई
अरे सुन-सुन, सुन -सुन, क्यों इतनी शर्माती है,
मैया की कसम तू मेरे सपने में आती है,
राधा ने काजल डाला, संग में आई बृज बाला,
मैंने मैया से भी बोला, मेरा राधा से ब्याह करा दे
मैं कहता राधा राधा, मेरे हाथों मांग भरा दे,
की मेरे दिल की चोरी, तू बरसाने की बोरी,
मैं नही छोड़ने वाला, तेरे प्यार की डोरी,
अरे सुन-सुन, सुन -सुन, क्यों इतनीं शर्माती है,
मैया की क़सम तू, मेरे सपने में आती है,
राधा ने काजल डाला, संग में आई बृज बाला,
मैं तेरे बिना हूँ आधा तेरा साथ जरुरी है,
मेरे इन हाथों में, तेरा हाथ जरुरी है,
जब मन का कमल खिलेगा, जब दिल को चैन मिलेगा
है प्यार हमारा सच्चा, हर जन्म में साथ चलेगा,
अरे सुन-सुन, सुन -सुन, क्यों इतनी शर्माती है,
मैया की क़सम तू मेरे सपने में आती है,
राधा ने काजल डाला, संग में आई बृज बाला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Ram Kumar Lakkha 7838553531Camera : Laxman Singh & Govind Rawat
Music Arranger (Mixing ) : KJ Singh ( Sonotek Studio )
Lyrics - Kamal Singh Putthiwale
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं