कोई राम का दीवाना तो बनो लिरिक्स Koi Ram Ka Diwana To Bano Lyrics
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई दीवाना तो बनो, कोई मस्ताना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
राम नाम की ऐसी महिमा, मुझसे कहीं ना जाए,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, मुझसे कही ना जाए,
राम बलि अवतार लिए हैं, कण कण में समाये,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
राम नाम की ऐसी महिमा, पानी में पत्थर चलाये,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, पानी में पत्थर चलाये,
राम नाम पत्थरों पर लिखकर,
राम नाम पत्थरों पर लिखकर, सेतु बाँध बनवाये,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
राम नाम की ऐसी महिमा पत्थर से बन गई नारी,
नजर लगी श्री राम कृपा की,
नजर लगी श्री राम कृपा की, बनी अहिल्या नारी,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
राम नाम की ऐसी महिमा, हनुमत ने दर्शन पाए,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, हनुमत ने दर्शन पाए,
वारि जाऊं हनुमान प्यारे,
वारी जाऊं हनुमान प्यारे, सीना फाड़ दिखाए,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
Title - Koyi Ram Ka Diwana To Bano
Singer - Meenakshi Mukesh
Music - Rinku Gujral
Lyrics & Composer - Traditional
यह भजन भगवान राम की महिमा और उनकी भक्ति के महत्व को उजागर करता है। इसमें राम नाम की अद्भुत शक्ति और प्रभाव को सरल और भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया गया है। राम नाम वह मंत्र है जो असंभव को संभव बना देता है—पानी पर पत्थर चलाने से लेकर पत्थर को नारी में बदलने तक। अहिल्या का उद्धार, हनुमान की अटूट भक्ति, और उनके सीने में राम और सीता के दर्शन, यह सभी राम नाम की शक्ति और राम भक्तों की असीम श्रद्धा का उदाहरण हैं। यह भजन प्रेरणा देता है कि हमें राम का दीवाना बनकर उनके नाम की महिमा को समझना और अपने जीवन में उसे आत्मसात करना चाहिए।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आसमान से फूलों की बरसात हो गई Aasman Se Phulon Ki Barsaat
- मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में Mujhe Le Chaliye Hanuman Maiya
- सास तेरी एक ना मानूँगी फिलम चंदरावळ Saas Teri Ek Na Manungi Filam Chandaraval
- तेरा जीवन है बेकार भजन बिन दुनियाँ में Tera Jivan Hai Bekar Bhajan Bin Duniya Me
- भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti
- मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो Mere Bhole Baba Ko Anadi
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |