रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव भजन

रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव में  भजन

 
रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव में लिरिक्स Rahate Ho Aap Hain Bajrang Ram Ji Paanv Lyrics

रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव में
हमको भी चरणों से लगाए रखना

सागर को फांदे पल में लंका जलाये
माता सीता का पता जाकर लगाए
तेरे सिवा कोई वीर नहीं
रहते हो मात सिया की ममता की छाँव में
हमको भी चरणों से लगाए रखना

लक्ष्मण के प्राणो पे जो  विपदा थी आई
पर्वत उठा के लाये बूटी पिलाई
जाग उठे देखो वीर बली
जान लगा दी तुमने भक्ति के दांव में
भक्ति में हमको भी लगाए रखना
हनुमान .... हनुमान

सीने में जिनके सियाराम जी बसते हैं
मंगला मूर्ती सदा मंगल ही करते हैं
करता रहे ये विजय तेरा ध्यान
रखना सेवा को बजरंग तेरी ही पनाह में
भक्ति की ज्योत जलगाये रखना
हनुमान .... हनुमान


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Ram Ji Ke Paanv Mein
Singer: Sewa Singh (Tata Nagar)
Music: Amrit Studio (Purulia-WB)
Arranger: Arun & Mithu
Lyricist: Vijay Joshi (Balrampur)
Related Post
Next Post Previous Post