रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव में लिरिक्स Rahate Ho Aap Hain Bajrang Ram Ji Paanv Me Lyrics
रहते हो आप हैं बजरंग राम जी के पाँव में
हमको भी चरणों से लगाए रखना
सागर को फांदे पल में लंका जलाये
माता सीता का पता जाकर लगाए
तेरे सिवा कोई वीर नहीं
रहते हो मात सिया की ममता की छाँव में
हमको भी चरणों से लगाए रखना
लक्ष्मण के प्राणो पे जो विपदा थी आई
पर्वत उठा के लाये बूटी पिलाई
जाग उठे देखो वीर बली
जान लगा दी तुमने भक्ति के दांव में
भक्ति में हमको भी लगाए रखना
हनुमान .... हनुमान
सीने में जिनके सियाराम जी बसते हैं
मंगला मूर्ती सदा मंगल ही करते हैं
करता रहे ये विजय तेरा ध्यान
रखना सेवा को बजरंग तेरी ही पनाह में
भक्ति की ज्योत जलगाये रखना
हनुमान .... हनुमान
हमको भी चरणों से लगाए रखना
सागर को फांदे पल में लंका जलाये
माता सीता का पता जाकर लगाए
तेरे सिवा कोई वीर नहीं
रहते हो मात सिया की ममता की छाँव में
हमको भी चरणों से लगाए रखना
लक्ष्मण के प्राणो पे जो विपदा थी आई
पर्वत उठा के लाये बूटी पिलाई
जाग उठे देखो वीर बली
जान लगा दी तुमने भक्ति के दांव में
भक्ति में हमको भी लगाए रखना
हनुमान .... हनुमान
सीने में जिनके सियाराम जी बसते हैं
मंगला मूर्ती सदा मंगल ही करते हैं
करता रहे ये विजय तेरा ध्यान
रखना सेवा को बजरंग तेरी ही पनाह में
भक्ति की ज्योत जलगाये रखना
हनुमान .... हनुमान
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ram Ji Ke Paanv Mein
Singer: Sewa Singh (Tata Nagar)
Music: Amrit Studio (Purulia-WB)
Arranger: Arun & Mithu
Lyricist: Vijay Joshi (Balrampur)
Singer: Sewa Singh (Tata Nagar)
Music: Amrit Studio (Purulia-WB)
Arranger: Arun & Mithu
Lyricist: Vijay Joshi (Balrampur)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आ लौट के आजा हनुमान भजन लिरिक्स Aa Lout Ke Aaja Hanuman Lyrics
- जरा ये तो बता घाटे लिरिक्स Jara Ye To Bata Ghate Wale Lyrics Hanuman Bhajan
- जय सिया राम की बोल के लिरिक्स Jay Siya Ram Ki Bol Ke Lyrics
- भगत श्री राम का नहीं है हनुमान सा लिरिक्स Bhagat Shri Ram Ka Lyrics
- तनै तब मानू बाला जी जब झुम झुम कै आवेगा लिरिक्स Taine Tab Manu Bala Ji Bhajan Lyrics
- मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स Mangal Murti Maruti Nandan Bhajan Lyrics