राम को प्यारी मैं श्याम को प्यारी भजन
राम को प्यारी मैं हूँ, श्याम को प्यारी,
रूप हूँ माँ का, मैं हूँ गौ माँ तुम्हारी,
सीने पे फिर क्यों मेरेज, चलती है कटारी,
राम को प्यारी मैं हूँ, श्याम को प्यारी,
रूप हूँ माँ का, मैं हूँ गौ माँ तुम्हारी,
भूल गये क्या, मैंने तुम को, दूध दही और माखन दिया है,
तुम्हारे नज़र के समाने देखो छलनी छलनी मेरा तन किया है,
तुम पर ये अगर विपदा आती सच मानों मैं दौड़ी आती,
तोड़ के रसमें सारी,तोड़ के रसमें सारी,
राम को प्यारी मैं हूँ श्याम को प्यारी,
रूप हूँ माँ का, मैं हूँ गौ माँ तुम्हारी,
पहले उबलता पानी डाले, फिर चमड़ी को छील उतारे,
मौत से पहले की वो कहानी, कैसे कहूं मैं अपनी जुबानी
सोचूं यम की है परछाई देता है दिखाई,
जब वो कसाई जपूँ राम बनवारी,
राम को प्यारी मैं हूँ श्याम को प्यारी,
रूप हूँ माँ का, मैं हूँ गौ माँ तुम्हारी,
मैं हूँ गुणों का एक ख़जाना,
पर निर्मोही जग ना जाना,
प्रीत पराई जान गई मैं सब को अब पहचान गई मैं,
सुन संजीव रे मेरी सदाएँ पत्थर भी अब नीर बहाए
समझों मेरी लाचारी,
राम को प्यारी मैं हूँ श्याम को प्यारी,
रूप हूँ माँ का, मैं हूँ गौ माँ तुम्हारी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: Main Hoon Gau Maa Tumhari
Singer: Sanjjio Kohli
Music Director: Sanjjio Kohli
Lyricist: Sanjjio Kohli
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|