सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Mere Sarkar Lyrics
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
मेरे सरकार आये है, लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलषन सा, मेरे सरकार आये हैं,
पखारों इनकें चरणों को, बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा, बिछा दो अपनी पलकों को,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने मे,
आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में,
मुद्द्त से प्यासी अखियो को मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको पाने के खातिर इस ज़माने में,
उमड़ आई मेरी आँखें, देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को, हुई रौशन मेरी गालियाँ,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
तुम आकर फिर नहीं जाना, मेरी इस सुनी दुनियाँ से,
मेरी इस सुनी दुनिया से, कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
मेरे सरकार आये है, लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
मेरे सरकार आये है, लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलषन सा, मेरे सरकार आये हैं,
पखारों इनकें चरणों को, बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा, बिछा दो अपनी पलकों को,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने मे,
आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में,
मुद्द्त से प्यासी अखियो को मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको पाने के खातिर इस ज़माने में,
उमड़ आई मेरी आँखें, देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को, हुई रौशन मेरी गालियाँ,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
तुम आकर फिर नहीं जाना, मेरी इस सुनी दुनियाँ से,
मेरी इस सुनी दुनिया से, कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
मेरे सरकार आये है, लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आये हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Singer: Raj Pareek (9836332987)
- Music: Shashikant Chaubey
- Lyricist: Pankaj Agarwal
- अरी तेरे सब संकट कटि जायें Ari Tere Sab Sankat Kat Jay Pooja Govardhan Ki Kar Le
- तुमसे ना बोलू बता फिर और किसे बोलू Tumse Na Bolu Bata Phir Aur Kise Bolu
- आई है फूलों की बहार बधाई होवै Aayi Hai Phulo Ki Bahar Badhai Hove
- बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे Banke Bihari Tere Naina Kajraare
- मेरी बांके बिहारी से प्रीत Meri Banke Bihari Se Preet
- आज बिरज में होरी रे रसिया Aaj Biraj Me Hori Re Rasiya
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |