सावरिया तू इस तरह मुझ पर मेहरबान भजन
सावरिया तू इस तरह मुझ पर मेहरबान है भजन
सावरिया तू इस तरह मुझ पर मेहरबान है
नाम मेरा देखकर शान मेरी देखकर
दुनिया ये हैरान है,
तेरी कृपा से रूतबा बड़ा है ,
तेरे ही दम से मेरी शान है
तेरी बदौलत चेहरे की रौनक,
तेरी वजह से ये मुस्कान है,
तूने संभाला है नाज से पाला है,
मेरे लिए दिन को भी रात बना दी,
मौज में रहता हूँ गर्व से कहता हूँ,
तूने प्रभु मेरी औकात बना दी,
तू ही है मेरा पता,
तू ही मेरी पहचान है,
जीने को जीते थे पहले भी,
हम पर ना प्रभु ऐसा अंदाज था,
बिन बोले पढ़ले जो दिल की बाते,
ऐसा कोई भी न हमराज था,
तू तो जानता है भेद सारे दिल के,
तुमसे छुपी कोई भी बात नहीं,
फिर भी करम तेरा नाम किया मेरा,
जिसमें कभी मेरा कोई हाथ नहीं,
मेरे जैसे निर्गुण का तू रखता बड़ा मान है,
हरपल ही होता जीवन में मेरे,
कितने गिनाऊँ चमत्कार मैं,
हूँ भाग्यशाली जो तेरे दर पे,
करता हूँ बाबा नमस्कार मैं,
तेरे शुक्रिया का शब्द कहाँ खोजूं,
मिलती नहीं ऐसी किताब कहीं है,
लाख जातां कर लूँ साड़ी उमर गईं लूँ,
तेरी रहमतों का हिसाब नहीं है,
रजनी और सोनू का तू रखता बड़ा ध्यान है,
सावरिया तू इस तरह मुझ पर मेहरबान है,
नाम मेरा देखकर शान मेरी देखकर,
दुनिया ये हैरान है,
नाम मेरा देखकर शान मेरी देखकर
दुनिया ये हैरान है,
तेरी कृपा से रूतबा बड़ा है ,
तेरे ही दम से मेरी शान है
तेरी बदौलत चेहरे की रौनक,
तेरी वजह से ये मुस्कान है,
तूने संभाला है नाज से पाला है,
मेरे लिए दिन को भी रात बना दी,
मौज में रहता हूँ गर्व से कहता हूँ,
तूने प्रभु मेरी औकात बना दी,
तू ही है मेरा पता,
तू ही मेरी पहचान है,
जीने को जीते थे पहले भी,
हम पर ना प्रभु ऐसा अंदाज था,
बिन बोले पढ़ले जो दिल की बाते,
ऐसा कोई भी न हमराज था,
तू तो जानता है भेद सारे दिल के,
तुमसे छुपी कोई भी बात नहीं,
फिर भी करम तेरा नाम किया मेरा,
जिसमें कभी मेरा कोई हाथ नहीं,
मेरे जैसे निर्गुण का तू रखता बड़ा मान है,
हरपल ही होता जीवन में मेरे,
कितने गिनाऊँ चमत्कार मैं,
हूँ भाग्यशाली जो तेरे दर पे,
करता हूँ बाबा नमस्कार मैं,
तेरे शुक्रिया का शब्द कहाँ खोजूं,
मिलती नहीं ऐसी किताब कहीं है,
लाख जातां कर लूँ साड़ी उमर गईं लूँ,
तेरी रहमतों का हिसाब नहीं है,
रजनी और सोनू का तू रखता बड़ा ध्यान है,
सावरिया तू इस तरह मुझ पर मेहरबान है,
नाम मेरा देखकर शान मेरी देखकर,
दुनिया ये हैरान है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music Arranger- Brijesh Jangid
Lyrics- Sonu Modi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
