सारे भक्तों के दिल से निकले बाबा की जयकार भजन
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
मेरे बाबा की जयकार शीश के दानी की जयकार,
बाबा की जयकार, शीश के दानी की जय कार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
मोरछड़ी है हाथ में भारी, करता है नीले की सवारी,
महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये सँसार,
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये सँसार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
मैं दुनियाँ से बाबा हारा हारे का हो आप सहारा,
दर पे करूँ पुकार तेरी होवे जय जयकार,
मेरी भी सुनले दिल की पुकार, तेरी होवे जय जयकार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
जब से तेरा नाम लिया है, तुमने बाबा थाम लिया है,
तेरा सेवादार तेरे दर पे करे पुकार,
"संदीप" (लेखक-संदीप शर्मा जी) भी तेरा सेवादार तेरे दर पे करे पुकार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
मेरे बाबा की जयकार शीश के दानी की जयकार,
बाबा की जयकार, शीश के दानी की जय कार,
सारे भक्तों के दिल से निकले, बाबा की जयकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mere Baba Ki Jai Jaikar
Singer: Sandeep Sharma
Music: Nitish Dabla
Lyricist: Sandeep Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|