चर्चे तुम्हारी दातारी के ऐसे भजन

चर्चे तुम्हारी दातारी के ऐसे भजन

 
चर्चे तुम्हारी दातारी के ऐसे लिरिक्स Charche Tumhaari Datari Ke Aise Lyrics

चर्चे तुम्हारी दातारी के ऐसे
सदा मौज में हैं प्रभु मेरे जैसे
मुझको मला अगर उन्हें ना मिलेगा
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा

देते हो सबको बाबा जो भी आये दर पर
है ऐसा भरोसा सदा श्याम तुम पर
दानी सदा ही दानी रहेगा
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा

सदा हमने सबको ये ही बताया
तुमने किसी को न खाली लौटाया
भक्तों का डाटा दर भरोसा टिकेगा
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा

संजय पे बरसी जैसे कृपा सब पे बरसे
कोई ना तेरी कृपा को है तरसे
रोमी की अर्ज़ी जो तू ना सुनेगा
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Dataari
Singer: Sanjay Pareek
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Sardar Romi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post