कोई देता नहीं है साथ मैं हार गया हूँ नाथ
कोई देता नहीं है साथ मैं हार गया हूँ नाथ
कोई देता नहीं है साथ, मैं हार गया हूँ नाथ,
प्रभु अब दया करो, कहीं बनती नहीं है बात,
सब छोड़ गए मेरा साथ, प्रभु अब दया करो,
प्रभु अब दया करो,
गर दीन दुखी तेरे दर, तारां ना जाएगा,
फिर कौन बता मेरे श्याम, तेरे दर पे आएगा,
मेरे सिर पे रख दो हाथ, मेरे हर लो दुःख संताप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
सब तुम पर सौंप दिया, सौंपी परिवार की डोर,
अब देखते हैं बाबा, ले जाते हो किस ओर,
सब भुला के मेरे पाप, चरणों से लगा लो आप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
"राखी" तेरे चरणों में, माँगे इतना वरदान,
"सोनू" की हर पीढ़ी, तेरा करती रहे गुणगान,
सब भुला के मरे पाप, चरणों से लगा लो आप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
कोई देता नहीं है साथ, मैं हार गया हूँ नाथ,
प्रभु अब दया करो, कहीं बनती नहीं है बात,
सब छोड़ गए मेरा साथ, प्रभु अब दया करो,
प्रभु अब दया करो, कहीं बनती नहीं है बात,
सब छोड़ गए मेरा साथ, प्रभु अब दया करो,
प्रभु अब दया करो,
गर दीन दुखी तेरे दर, तारां ना जाएगा,
फिर कौन बता मेरे श्याम, तेरे दर पे आएगा,
मेरे सिर पे रख दो हाथ, मेरे हर लो दुःख संताप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
सब तुम पर सौंप दिया, सौंपी परिवार की डोर,
अब देखते हैं बाबा, ले जाते हो किस ओर,
सब भुला के मेरे पाप, चरणों से लगा लो आप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
"राखी" तेरे चरणों में, माँगे इतना वरदान,
"सोनू" की हर पीढ़ी, तेरा करती रहे गुणगान,
सब भुला के मरे पाप, चरणों से लगा लो आप,
प्रभु अब दया करो, प्रभु अब दया करो,
कोई देता नहीं है साथ, मैं हार गया हूँ नाथ,
प्रभु अब दया करो, कहीं बनती नहीं है बात,
सब छोड़ गए मेरा साथ, प्रभु अब दया करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Koi Deta Nahi Hai Saath
Singer: Sonu Pandit
Lyricist: Rakh AGarwal
Category: HIndi Devotional Shyam Bhajan
Singer: Sonu Pandit
Lyricist: Rakh AGarwal
Category: HIndi Devotional Shyam Bhajan
