श्याम मैं तेरा लाडला भजन
श्याम, मैं तेरा लाडला भजन
तेरे साये में मैं पला, तूने टाली मेरी हर बला
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला.
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
बन के मेरा साया तूफान से तू लड़ा,
मैंने जब पुकारा था साथ तू खड़ा,
मेरे लिए जो भी किया वो बहुत किया,
कैसे करूँगा मैं अदा तेरा शुक्रिया,
तूने चाहा हर दम ही है मेरा भला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
जपते जपते नाम तेरा मैं गया जहाँ,
साथ साथ मेरे तू भी गया वहाँ,
तेरे सिवा कोई नहीं श्याम है मेरा,
सेवा तेरी तेरा भजन काम है मेरा,
तूने जैसे ढ़ाला मैं वैसा ही ढ़ला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
तूने प्रेम करना सिखला दिया मुझे,
रस्ता खाटूधाम का दिखला दिया मुझे,
प्रेमी तेरे मिल गये दरबार में,
मोहित हुआ दिल मेरा तेरे प्यार में,
तूने जो दिखाई मैं राह वो चला,
श्याम तू मेरा श्याम मैं तेरा लाडला,
तेरे साये में मैं पला, तूने टाली मेरी हर बला
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला.
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला.
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
बन के मेरा साया तूफान से तू लड़ा,
मैंने जब पुकारा था साथ तू खड़ा,
मेरे लिए जो भी किया वो बहुत किया,
कैसे करूँगा मैं अदा तेरा शुक्रिया,
तूने चाहा हर दम ही है मेरा भला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
जपते जपते नाम तेरा मैं गया जहाँ,
साथ साथ मेरे तू भी गया वहाँ,
तेरे सिवा कोई नहीं श्याम है मेरा,
सेवा तेरी तेरा भजन काम है मेरा,
तूने जैसे ढ़ाला मैं वैसा ही ढ़ला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला,
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
तूने प्रेम करना सिखला दिया मुझे,
रस्ता खाटूधाम का दिखला दिया मुझे,
प्रेमी तेरे मिल गये दरबार में,
मोहित हुआ दिल मेरा तेरे प्यार में,
तूने जो दिखाई मैं राह वो चला,
श्याम तू मेरा श्याम मैं तेरा लाडला,
तेरे साये में मैं पला, तूने टाली मेरी हर बला
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाडला.
श्याम तू मेरा श्याम, मैं तेरा लाड़ला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Lyrics: Sanjeev Sharma (9415232380)
Music: Rohit Tiwari Baba
Video: Sarvan Kumar
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
