मेरे नैना दरश के प्यासे नैनों की प्यास बुझा दे
मेरे नैना दरश के प्यासे, नैनों की प्यास बुझा दे
श्याम नैनो की प्यास बुझा दे
कैसे धीर धरूँ हर पल आस करूँ कैसे धीर धरूं
ओ साँवरिया दर्शन तेरा मुझको जो मिल जाये
मन को चैन आ जाये
आ भी जाओ तरस तो खाओ प्यारा मुखड़ा दिखा दे
नैनो की प्यास बुझा दे मेरे नैना दरश के प्यासे, नैनों की प्यास बुझा दे
श्याम नैनो की प्यास बुझा दे
तुम कब जानोगे मुझे पहचानोगे
खाटू वाले तेरे लिए तो, झर झर बहते नैना
कटते नहीं दिन रैना, तरसाओ ना
ओ मन बसिया, प्रीत की रीत निभा दे
मेरे नैना दरश के प्यासे, नैनों की प्यास बुझा दे
श्याम नैनो की प्यास बुझा दे
साँस जो टूट गयी, गगरी फूट गयी
तो फिर कैसे होगा, मिलन प्रभु
आकर राह दिखाओ, ऐसे ना तड़पाओ
चोखानी को आस तुम्हारी
आस का दीप जला दे मेरे नैना दरश के प्यासे,
नैनों की प्यास बुझा दे
श्याम नैनो की प्यास बुझा दे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mere Naina Darsh Ke Pyase
Singer: Sanjay Soni (9466007598)Music: Binny Narang (9991980610)
Lyricist: Pramod Chokhani (9453371110)
You may also like