बालाजी दर्शन दे दो कलयुग भजन

बालाजी दर्शन दे दो कलयुग के देव दयालु भजन

 
बालाजी दर्शन दे दो लिरिक्स Balaji Darshan De Do Lyrics

बालाजी दर्शन दे दो, दर्शन दे दो बालाजी,
कलयुग के देव दयालु, रहना तुम हमसे राजी,
नाम तेरा संकट मोचन, संकट मेरा हरना होगा,
बजरंग बाला माता अंजनी का लाला,
देवो में देव निराला तू मेरा बजरंग बाला,

प्रभु श्री  राम के तुम हो, और मैं हूँ दास तुम्हारा,
आसरा तुमको उनका, आसरा हमे तुम्हारा,
रखलो मुझको शरण में हाल मेरा क्या वरना होगा,

बालाजी अजर अमर  हो, तेरे रहते क्या डर हो,
सुनकर आवाज हो आते, जिसपे तेरी ये नजर हो,
लिया जो नाम तेरा तुझे हाथ मेरे सिर धरना होगा,

तू ही निर्बल का बल है, तू ही मुश्किल का हल है,
तू बिगड़े कारज साधे, हमे विश्वास अटल है,
मैं तो दर आ गया तेरे काम मेरा भी करना होगा,

कभी भी दूर मेरे ये, बाबा संताप ना होते,
बनकर जो ढाल टोनी  संग, बालाजी आप ना होते,
सचिन के साथ है बाबा फिर भला क्यों डरना होगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song :- दर्शन देदो बाला जी, Darshan Dedo Bala Ji
Singer :- Narender Kaushik, नरेन्द्र कौशिक
Vol :- 6 ( 31 - Vol )
Album :- Bala ji bhajan
Director :- Ramesh Lal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post