मैं तुमको शीश नवाता हूँ भजन
मैं तुमको शीश नवाता हूँ भजन
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए,
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं,
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते,
बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देव भूमि के ध्यान से मैं,
धन्य धन्य हो जाता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप,
हर एक मन करता शिवजी का जाप,
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी,
इतने दिलों की ये जन्मभूमी।
तुम आँचल हो भारत का,
जीवन की धूप में छाँव हो तुम,
बस छूने से तर जाए,
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम,
बस लिए समर्पण तन मन से मैं,
देव भूमी में आता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं,
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते,
बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देव भूमि के ध्यान से मैं,
धन्य धन्य हो जाता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप,
हर एक मन करता शिवजी का जाप,
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी,
इतने दिलों की ये जन्मभूमी।
तुम आँचल हो भारत का,
जीवन की धूप में छाँव हो तुम,
बस छूने से तर जाए,
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम,
बस लिए समर्पण तन मन से मैं,
देव भूमी में आता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
Devbhoomi | Main Tumko Shish Navata Hu | Jubin Nautiyal | PM Narendra Modi | Hindi Video Y Series |
मांडवे की रोटी की सादगी और हुड़के की थाप की ऊर्जा इस भूमि की आत्मा हैं — यहाँ भोग नहीं, योग है; शोर नहीं, शिव का जाप है। ऋषि-मुनियों की तपस्या ने इसे तपोभूमि बनाया, और अनगिनत हृदयों ने इसे जन्मभूमि का गौरव दिया। इस धरती पर विश्वास और भक्ति ऐसे सहज बहते हैं, जैसे गंगा अपने पथ पर पवित्रता बहाती है।Singer: Jubin Nautiyal
Music: Payal Dev
Music Production: Aditya Dev
Label: Yuddhveer Negi | Y Series Production
Music: Payal Dev
Music Production: Aditya Dev
Label: Yuddhveer Negi | Y Series Production
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
