मैं तुमको शीश नवाता हूँ
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए,
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं,
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते,
बस भक्ति के सुर में गाते हैं।
उस देव भूमि के ध्यान से मैं,
धन्य धन्य हो जाता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप,
हर एक मन करता शिवजी का जाप,
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी,
इतने दिलों की ये जन्मभूमी।
तुम आँचल हो भारत का,
जीवन की धूप में छाँव हो तुम,
बस छूने से तर जाए,
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम,
बस लिए समर्पण तन मन से मैं,
देव भूमी में आता हूँ,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ।
मैं तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ।
Devbhoomi | Main Tumko Shish Navata Hu | Jubin Nautiyal | PM Narendra Modi | Hindi Video Y Series |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।