लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा

लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा

Latest Bhajan Lyrics


लल्ला की सुन के मैं आई,
यशोदा मैया देदो बधाई।

टीका भी देदो मैया,
नथनी भी दे दो,
झुमके की दे दो बधाई,
यशोदा मैया दे दो बधाई।

चूड़ी भी देदो मैया,
कंगना भी दे दो,
मेहंदी की दे दो लगाई,
यशोदा मैया देदो बधाई।

लहंगा भी देदो मैया,
चुनरी भी दे दो,
चोली की दे दो सिलाई,
यशोदा मैया देदो बधाई।

पायल भी देदो मैया,
बिछिये भी दे दो,
महावर की दे दो लगाई,
यशोदा मईया देदो बधाई।


krishna bhajan || badhai geet || #yashoda mayia dedo badhai || nirvah singh || dholak geet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post