तेरा शुकर करूँ हर बार ऐ खाटू वाले भजन
तेरा शुकर करूँ, हर बार ऐ खाटू वाले,
तेरे गिनूँ उपकार ऐ खाटू वाले
तेरा शुकर करूँ, हर बार ऐ खाटू वाले,
जब जब मुझपे बाबा बिपदाएँ आती हैं
सुनकर के नाम वो भी दूर चली जाती हैं
तेरी महिमा अपरम्पार ऐ खाटू वाले
तेरा शुकर करूँ, हर बार ऐ खाटू वाले,
हार करके जो भी बाबा दर पे तेरे आया है
जीत बांके श्याम तूने गले से लगाया है
तू आया है हर बार ऐ खाटू वाले
तेरा शुकर करूँ, हर बार ऐ खाटू वाले,
अर्ज़ी लेके शुभम जब भी दर तेरे आया है
खुशियां जहाँ की तेरे दर से पाया है
तूने कर दिया मालामाल ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूँ, हर बार ऐ खाटू वाले,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Tera Shukar Karun
Singer & Writer: Shubham Jaiswal (+9198341 59365 , +918237182109)
Music: Pankaj Upadhyay - Abhijeet Vyas
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|