ऐ खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया लिरिक्स

ऐ खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया लिरिक्स

 
ऐ खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया लिरिक्स Aie Khatu Wale Shyam Lyrics

जब से देखा तुम्हे,
जाने क्या हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो गया।

तू दाता है,
तेरा पुजारी हूँ मैं,
तेरे दर का ऐ बाबा,
भिखारी हूँ मैं,
तेरी चौखट पे दिल है,
मेरा खो गया,
ऐ मुरली वाले श्याम,
मैं तेरा हो गया।

जब से मुझको ऐ श्याम,
तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुरझाए मन में हैं,
कालिया खिली,
जो ना सोचा कभी था,
वही हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरा हो गया।

तेरे दरबार की,
वाह अजब शान है,
जो भी देखे वो ही,
तुझपे कुर्बान है,
तेरी भक्ति का मुझको,
नशा हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरा हो गया।

शर्मा जब तेरी झांकी का,
दर्शन किया,
तेरे चरणो में तन मन यह,
अर्पण किया,
इक दफा तेरी नगरी में,
जो भी गया,
ऐ मुरली वाले श्याम,
मैं तेरा हो गया।

जब से देखा तुम्हे,
जाने क्या हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो गया।
 

खाटूवाले श्याम में तेरा हो गया ! Bhagwat Suthar,Aakruti Mishra ! He Khatu Wale Shyam Me Tera Hogya

Singer Bhagwat Suthar/ Aakruti Mishra
Sound Hinglaj Sound Udaipur
Video By- Ashapura Digital Studio

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post