तेरे कज़रारे नैनो ने मैं तो पागल कर डाली
तेरे कज़रारे नैनो ने मैं तो पागल कर डाली
घुँघराले तेरे बाल है, प्यारे सूरत है प्यारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरे नैनों से मिले है नैन,
रातो को न नींद आवे दिल को न पड़े चैन,
कोई कहे दीवानी मुझको कोई मतवारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरी बंसी की सुनी है तान ,
लुट लिया दिल मेरा मेरी तो चली गई ये जान
अपने प्यार के रंग में तूने एसी रंग डारी,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो पागल कर डाली,
जब से हुई मैं तेरी दुनिया बेगानी लागे ,
सची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे,
मेरे हसी उडा वे प्यारे ये दुनिया सारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
तेरी मेरी प्रीत कान्हा जग में है न्यारी न्यारी
तू है मेरा प्यारा प्यारा मैं हूँ तेरी प्यारी प्यारी,
प्रीत पुराणी पे बृजल मैं जाऊ बलिहारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरे नैनों से मिले है नैन,
रातो को न नींद आवे दिल को न पड़े चैन,
कोई कहे दीवानी मुझको कोई मतवारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
जब से हो प्यारे तेरी बंसी की सुनी है तान ,
लुट लिया दिल मेरा मेरी तो चली गई ये जान
अपने प्यार के रंग में तूने एसी रंग डारी,
तेरे कजरारे नैनो ने मैं तो पागल कर डाली,
जब से हुई मैं तेरी दुनिया बेगानी लागे ,
सची बस तेरी मेरी प्रेम कहानी लागे,
मेरे हसी उडा वे प्यारे ये दुनिया सारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
तेरी मेरी प्रीत कान्हा जग में है न्यारी न्यारी
तू है मेरा प्यारा प्यारा मैं हूँ तेरी प्यारी प्यारी,
प्रीत पुराणी पे बृजल मैं जाऊ बलिहारी,
तेरे कज़रारे नैनो ने, मैं तो पागल कर डाली,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Tere Kajrare Naino Ne Ghayal Kar Dala
Singer - Brijraj Singh
Album - Mere Dil Me Radhe Shyam Rahte Hai
Artist - Shiva, Shivam
Lyrics - Brijraj Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बोल हरी बोल हरी हरी हरी बोल Bol Hari Bol Hari Hari Hari Bol
- साँवरिया तेरे द्वार पे आके हारी मैं दिल अपना Sanvariya Tere Dwar Pe Aake Hari
- गरीबों को मोहन निभाना पड़ेगा Gareebo Ko Mohan Nibhana Padega
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
