वो वल्लभ गुरु हमारा लिरिक्स Wo Vallabh Guru Hamara

वो वल्लभ गुरु हमारा लिरिक्स Wo Vallabh Guru Hamara Jain Bhajan

 
वो वल्लभ गुरु हमारा लिरिक्स Wo Vallabh Guru Hamara Lyrics

वो वल्लभ गुरु हमारा,
जिनका जपते हम नाम सदा,
उस नाम का हमें सहारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,
जिसनें समाज को अर्पण कर दिया,
अपना जीवन सारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,

गुरू आत्म जी के शिष्य बनें,
और सुरीश्वर पद पाया,
खुद चमके वो भारत भर में,
जिन शासन को चमकाया,
और जैन धर्म का खूब, देश में
रौशन किया सितारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,

जिनका जीवन ऊँचा था लेकिन,
नम्र भाव रहते थे,
जिनवाणी का उपदेश सदा,
जनता के हित कहते थे,
जो दशा हमारी बिगड़ रही थी,
आकर उसे संवारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,

जिनके जीवन का ध्येय यहीं था,
मिलकर कदम बड़ाओ,
सब जैन एक हो वीर प्रभू के,
झण्डे नीचे आओ ,
जिसने पुर जोर आवाज लगा दी,
यही लगाया नारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,
वो वल्लभ गुरु हमारा,

हम बाल युवक और वृध सभी,
वल्लभ के गुण गाते हैं ,
और सभी समाधि मंदिर में,
जाकर दरश पाते हैं,
इस धरती पर गूंजेगा इक दिन,
सत्य का जय जय कारा, वै वल्लभ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

जिस का हम जपते नाम सदा
उस नाम का हमें सहारा
वो वल्लभ गुरु हमारा
पार्श्व गायक: सुर सम्राट  श्री सौरभ जैन मुनहानी
सांस्कृतिक मंत्री,
श्री आत्मानंद जैन सभा रजि. लुधियाना
महामंत्री
श्री विजय रत्नाकर सूरि सेवा संघ


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें