कुछ पल तो निकालो दादी के दरबार

कुछ पल तो निकालो दादी के दरबार के लिए भजन

 
कुछ पल तो निकालो दादी के दरबार के लिए लिरिक्स Ye Jindagi Mili Hai Din Char

ये जिंदगी मिली है,  दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, दादी के दरबार के लिए,
साँसों का क्या है भरोसा, ना जाने कब छूट जाए,
जीवन की डोरी कच्ची, ना जाने कब टूट जाए,
कुछ धन तो कम लो भक्तों, उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, दादी के दरबार के लिए,

तूने पाई पाई जोड़ी, कोई कमी नहीं है छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे, ना जाए फूटी कौड़ी,
अब तक तो जीते आए, हो परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, दादी के दरबार के लिए,
ये जिंदगी मिली है,  दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, दादी के दरबार के लिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Title - Ye Jindgi Mili Hai
Singer - Ujjwal Khakoliya
Music - Dipankar Saha

Next Post Previous Post